CBI is now investigating Sushant Singh Rajput case. According to reports, now the angle of drug is also coming in this case. Riya Chakraborty is very revealing in the case of drugs chat. According to sources, according to the ED letter, Riya used to take drugs. There is also a chat between Riya and Jaya Saha. Jaya tells Riya to put 4 drops in tea, coffee or water and let her drink. Wait 30 to 40 minutes to see the effect. Narcotics Control Bureau has received a letter from the Director of Enforcement Directorate in the Bollywood Actor Sushant Singh Rajput case. And big news of the day.
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच अब CBI कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इस केस में ड्रग का एंगल भी सामने आ रहा है. रिया चक्रवर्ती ड्रग्स चैट के मामले में बड़ा खुलासा है. सूत्रों के मुताबिक, ईडी के लेटर के मुताबिक रिया ड्रग्स लेती थी. एक चैट रिया और जया साहा के बीच की भी है. जया रिया से कहती हैं कि चाय, कॉफी या पानी में 4 बूंदें डालो और उसे पीने दो। असर देखने के लिए 30 से 40 मिनट रुको. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक का पत्र मिला है. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #RheaChakraborty #OneindiaHindi